त्योहार हो या किसी खास का जन्मदिन अथवा शादी सब में सोने के उपहार का भारत में अपना अलग स्थान है| (Gold Jewellery Buying Guide to save your hard money) आप भी सोना खरीदने के पहले जान लें ये बातें जिससे आपकी मेहनत की कमाई का कुछ हिस्सा जरुर बच सकता है: :
सोने की ज्वैलरी खरीदने के पहले जानें हालमार्क का महत्व (Importance of Hallmark in Gold Jewellery Buying Guide)-
“बयूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड (BIS) के स्टैण्डर्ड के आधार पर सोने की शुद्धता मापने के लिए बनाया गया एक लोगो , हालमार्क कहलाता हैं|” हालमार्क ज्वैलरी लेने से आपको यह पता रहता हैं की आपने कितने प्रतिशत शुद्धता वाली ज्वैलरी ली हैं ?
कैरट क्या होता हैं ? सोने की शुद्धता कैरट से कैसे मापते हैं? सोने की ज्वैलरी 24 कैरट में क्यों नहीं बनाई जाती?
कैरट सोने की गुणवत्ता मापने की इकाई है | २४ कैरट के सोने में लगभग १००% शुद्धता होती है,परन्तु ज्वैलरी हमेशा 22 कैरट तथा उससे कम के ही सोने में बनायीं जाती है| आपको सोना खरीदने के पहले ही सोच लेना हैं की आपको कितने कैरट की ज्वैलरी बनवानी हैं और उसका बाजार मूल्य क्या हैं?
यह भी जानेंकैसें होता हैं सोने की ज्वैलरी के मूल्य का निर्धारण ?ज्वैलरी की कीमत निर्धरित करने में चार बातें प्रमुख रहती हैं, पहला सोने का वजन, दूसरा सोने की गुणवत्ता (कैरट में), तीसरा ज्वैलर्स के द्वारा लगाया गया उस पर मेकिंग चार्ज और अंतिम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) जो की अभी 3% हैं और वह सोने के मूल्य और मेकिंग चार्ज के योग पर लगता हैं| आपका ध्यान हमेशा मेकिंग चार्ज पर होना चाहिए, ईएसआई पर आप मोल भाव कर सकते हैं क्योकि सोने का भाव का तो निर्धारण तो बाजार पर निर्भर रहता हैं|
उदाहरण से समझें सोने के भाव का निर्धारण-मान लेते हैं आज 22 कैरट सोने का भाव 50000 रूपये प्रति ग्राम हैं, इस रेट पर एक 20 ग्राम की चैन राम ने अपनी पत्नी के लिए खरीदी जिस पर ज्वैलर्स ने 20% का मेकिंग चार्ज लगाया तो देखते हैं उसको कुल कितना भुगतान करना होगा –सोने का मूल्य- 50000*2=100000 रूपयेमेकिंग चार्ज-10000 का 20% =20000 रूपयेजी.एस.टी.=(100000+20000) का 3% =3600 रूपयेकुल राशि-123600 रूपयेपरन्तु अगर राम मोल भाव करता और ज्वैलर्स से बात कर के मेकिंग चार्ज 20% से 15% तक करा लेता तो आपको उतने ही सोने के लिए आपको सिर्फ 118450 रूपए ही देने होंगे, जिससे उसको 5150 रूपए की बचत होगी| |
Another Important Gold Jewellery Buying Guide:
Gold Jewellery Buying Guide 1- ज्वैलर्स के यहाँ जाने से पहले आज का भाव जानें–
सोना खरीदने के पहले आपको किसी प्रमाणिक स्थान से सोने का भाव जरुर मालूम कर लेना हैं, क्यूंकि कई बार ज्वैलर्स २४ कैरट सोने का भाव बताकर उस पर डिस्काउंट की बात करते हैं| जबकि सोने की ज्वैलरी हमेशा २२ कैरट तथा उससे कम पर बनती है, पर ज्वैलर्स इस बात से पूरी तरह जागरूक है की आप जागरूक नहीं है|
Gold Jewellery Buying Guide 2- कोशिश करें की प्लेन गोल्ड की ही ज्वैलरी लें–
कई बार चमकते हुए नग व स्टोन आदि अपने को काफी आकर्षित करते हैं और हम ज्वैलर्स से उन स्टोन के अलग- अलग नाम सुनते हैं, परन्तु कई बार कुछ ज्वैलर्स स्टोन का वजन भी सोने के साथ ही तौल कर बताते हैं और आपको कहा जाता है की इसका सोने की तुलना में वजन कुछ नहीं है, पर अगर आपको सस्ते स्टोन वाले ही कुछ गहने खरीदने हैं तो आप सोने का नेट वेट जरुर पूछें या कोशिश करें की प्लेन गोल्ड ही लें जिससे आपकी मेहनत की कमाई में सेंध का कोई चांस भी न रहे|
कई बार सामान्य नग को ज्वैलर्स हीरा बताते हैं परन्तु हीरा एक महंगा नग हैं वह सामान्यता 18 कैरट के सोने पर बनाया जाता हैं और सोने की तुलना में काफी महंगा होता हैं,इसकी गुणवत्ता तथा प्रमाणिकता को कैसे जाने यह हम लोग किसी अन्य लेख में बात करेंगे|
Gold Jewellery Buying Guide 3- मोल-भाव करना बिलकुल न भूले–
ज्वैलर्स की दुकान की चमक देख कर कई बार आप मोलभाव करने में झिझक जाते हैं पर जब आप फल या सब्जी की दुकान में होते हैं तो बड़ी ही आसानी से रेट कम करा लेते हैं, यही स्किल आप अगर ज्वैलर्स के यहाँ दिखाते हैं तो तो आपको इसका मोटा फायदा मिल सकता हैं| सोने की जब आप लेते हैं तो आप मेकिंग चार्ज पर मोल भाव कर सकते हैं जो की लिए गये सोने के आधार पर सामान्यता तय होता हैं|
Gold Jewellery Buying Guide 4- बिल की मांग करने में बिलकुल भी न शर्माए–
अंतिम पर सबसे जरुरी बात ये की आप हमेशा ज्वैलर्स से बिल की डिमांड करे तथा उस बिल पर लिखे हुए वजन, सोने ज्वैलरी की गुणवत्ता आदि को काफी ध्यान से देखे की जो चीज आपको बताई गयी हैं क्या वह सब ही अंकित हैं?
बूस्टर डोजबाँय बैक पालिसी क्या हैं? क्यों न लें पुराने सोने को बेचकर नये गहने?बाँय बैक पालिसी आजकल ज्वैलरी में काफी आकर्षण का केंद्र हैं परन्तु आप अगर आप पुराना सोना देते हैं तो अगर आपको 100% भी सोने का मूल्य मिलता हैं तो भी उसमे हमारा नुकसान हैं क्योकि जब हम नए गहने लेंगे तो उसमे हमे दुबारा से मेकिंग चार्ज देना पड़ता हैं और आपने पहले भी अपने पुराने सोने के गहने में भी दिया था पर उस पर आपको कुछ भी डिस्काउंट नही मिलता इसलिए यह एक घाटे का सौदा हैं, जिसमे ज्वैलर्स का फायदा और आपका नुकसान हैं| |
सोने की ज्वैलरी खरीदने के पहले जानने वाली अन्य जरुरी बातें (Other Important tips for Gold Jewellery Buying Guide)-
ज्वैलर्स के द्वारा बताये गये वजन के आलावा भी आप अपने सामने वजन करा कर जरुर आश्वस्त हो लें और कोशिश करे की किसी प्रतिस्थित ज्वैलर्स ज्वैलर्स से ही लें| सोने के मामले में हमेशा यह कहावत याद रखे की हर सस्ती चीज हमेशा अच्छी नहीं होती हैं कभी कभी वह आपको नुकसान भी करा सकती हैं|
आशा करती हूँ की ये आर्टिकल आपके काम जरुर आयेगा आपकी सोने के गहने लेने की समझ को भविष्य में और बेहतर करेगा| हमारी हमेशा हर आर्टिकल लिखने के पीछे का प्रथम लक्ष्य यही रहा हैं की आम लोगो तक फाइनेंसिअल नॉलेज के स्तर को और बढ़ाया जा सके तथा भाषा को सरलतम रखें जो हर इन्सान समझ सके| इसी प्रकार के अन्य लेख पढने के लिए हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं| आपके सुझावों का दिल से स्वागत और इंतजार हैं| समय देने के लिए धन्यवाद|
-दीक्षा दीक्षित
Check latest updates about gold at https://ibja.co/
2 thoughts on “Gold Jewellery Buying Guide: सोने की ज्वैलरी खरीदने के पहले जान लें ये 5 बातें:”